न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल के बच्चों ने साउथ अफ्रीका की कला प्रस्तुत कर जीता दिल

ghaziabad news  प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की कला एकीकृत परियोजना के तहत रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से साउथ अफ्रीका की कला एवम संस्कृति को प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का उदघाटन स्कूल की निदेशक मुनीश अग्रवाल व प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने किया।
प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बहुउदेशीय होते हैं। एक तरफ जहॉ बच्चों की झिझक दूर होती ह,ै वही दूसरी तरफ उन्हें वैश्विक पटल को समझने में मदद मिलती है। साथ ही उनका आत्मविश्वास बढता है, जो उन्हें जीवन में सफलता दिलाता है।
स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत के बाद अफ्रीकन गॉधी कहे जाने वाले नेल्सन मण्डेला को रंगारंग कार्यक्रम से संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की व नेल्सन मंडेला के आदर्शो पर आधारित नाटक का मंचन भी किया। बच्चों ने अफ्रीकन लोगों की फुटबाल के प्रति दीवानगी को वक्का-वक्का कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने सराहना की।

यहां से शेयर करें