ओमसन पब्लिक स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता

muradnagar news  ओमसन पब्लिक स्कूल में शनिवार को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 5वीं से 9वीं तक के छात्र- छात्राओं ने बड़े जोश व उत्साह के साथ भाग लिया।
ेशतरंज प्रतियोगिता का कक्षा नर्सरी के नन्हें- मुन्ने छात्र- छात्राओं ने प्रतियोगी बच्चों को पुष्पगुच्छ देकर शुभारंभ किया। छात्रों ने बड़ी सूझ- बूझ व बुद्धिमता से एक दूसरे को मात देते हुए बड़ा रोमांचक खेल खेला। प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं के विराट धकेरिया प्रथम, कक्षा 9वीं के कार्तिके कौशिक द्वितीय और कक्षा 6वीं के युवराज टेवतीया तृतीय रहे।

कक्षा 7वीं के प्रत्युष तिवारी को चतुर्थ स्थान मिला।
प्रतियोगिता में विजयी छात्रों के साथ उनके कोच रमन शर्मा को स्कूल प्रधानाचार्या डॉ० पूर्णिमा वार्ष्णेय ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शतरंज का खेल केवल मानसिक खेल ही नहीं बल्कि सूझ- बूझ का परिचायक है। आज राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के होनहार युवा विश्वपटल पर अपना परचम लहरा रहे हैं और हम सभी देशवासियों को अपने इन युवाओं पर गर्व है। इस अवसर पर स्कूल अकादमी निदेशक अनुराग गुप्ता के साथ रितु दास, स्पोर्ट्स कोच गजेंद्र त्यागी एवं समस्त स्टाफ व छात्र- छात्राएं मौजूद रही।

यहां से शेयर करें