कुत्तों का आतंक: 22 लोगों को काटने वाले को पीट पीटकर मार डाला, नोएडा-ग्रेनो में घर से बाहर निकलने में डर रहे बच्चे
अलग अलग सोसायटीज में और सेक्टरों में आज कल कुत्तों का आतंक चल रहा है। नोएडा हो या ग्रेटर नोएडा सभी इलाकों में कुत्तों के खौफ से लोगो का घरों से बाहर निकलना दूभर कर दिया है। बच्चे डरने लगे हैं कि घर से निकले तो कहीं कुत्ता ना काट लें। नोएडा के सेक्टर 27 में मॉल रोड पर कुत्तों की फौज यहाँ आने जाने वाले लोगों के लिए खतरा बनी हुई है। अब तक दर्जनों घटनाएं हो चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई करे तो हो सकता है चंद डाॅग लवर उसको दूसरा रूप दे दें। ग्रेटर नोएडा में भी लोगों ने पीट पीटकर एक कुत्ते को मार डाला। कुत्ते को मरा हुआ तो इन लोगों ने देखा जिन्होंने आंखो पर पट्टी बांधी है लेकिन इस कुत्ते ने 22 लोगों को काटा डाॅग लवर ने 22 लोगों को नहीं देखा होगा।
छरअसल, ग्रेटर नोएडा की अतुल्यम हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने एक कुत्ते को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद जहां निवासियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई। वहीं, निवासियों ने भी अपना पक्ष रखा है। सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि कुत्ते ने पिछले कुछ दिनों के दौरान करीब 22 लोगों को काटते हुए शिकार बनाया। फिलहाल निवासियों और डॉग प्रेमी आमने-सामने की स्थिति में है।
कैसे हुई घटना, ये पूरा मामला
कोतवाली दादरी थाना क्षेत्र के गौर अतुल्यम हाउसिंग सोसाइटी की है। शोभित शर्मा नामक एक निवासी ने बताया कि इस कुत्ते ने लोगों का जीना हराम किया हुआ था। यह भी पता चला कि यह कुत्ता पागल हो गया था और पिछले कुछ दिनों के दौरान 22 लोगों को बहुत बुरी तरीके से काटा था। काफी लोगों और बेहद जानलेना अटैक किया। जिसकी वजह से सोसाइटी में रोष पैदा हो गया। कुत्ते को बाहर निकालने का फैसला भी लिया गया हालांकि, सोसाइटी का कोई भी निवासी यह नहीं बता रहा है कि कुत्ते की मौत कैसे हुई।
यह भी पढ़े : संजौली मस्जिद को लेकर बवाल, आखिर क्या चहाते है हिन्दू संगठन