modinagar news भोजपुर स्थित अनुज गोयल कॉलेज आॅफ लॉ रविवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य संरक्षिका माया गोयल, अध्यक्ष सीए (डा०) अनुज गोयल, संस्थान की डायरेक्टर डॉ पूनम गोयल व अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सीए डॉ अनुज गोयल ने कहा कि देश के दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती के उपलक्ष्य में यह शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षको के प्रति कृतज्ञता और सम्मान करने के लिए है।
डायरेक्टर डा पूनम गोयल ने कहा कि यह दिन शिक्षको के अमूल्य योगदान और समाज में समर्पण का प्रतीक है।
प्रसिद्व एडवोकेट व ट्रस्टी अमन गोयल ने कहा कि शिक्षक हमारे व्यक्तित्व को गढने, चरित्र निर्माण करने और मूल्यो को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
विधि विभाग की अध्यक्ष अन्जु चौधरी ने कहा कि शिक्षक सामाजिक प्रगति और भविष्य की पीढी के सुरक्षित भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। 1962 में यह परम्परा शुरू हुई और शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाए जाने लगा।
इस मौके पर राकिब अली चौघान, भावना, मन्तशा, हिमानी, हिमाशी सक्सेना, शिवनी, लवकुश मौजूद रहे।
modinagar news

