ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जोहा हुमायूं भी गैंग में शामिल, ढाई करोड़ की प्रोपर्टी पुलिस ने की जब्त
1 min read

ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जोहा हुमायूं भी गैंग में शामिल, ढाई करोड़ की प्रोपर्टी पुलिस ने की जब्त

ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नर न्यायालय ने गैंगस्टर मो. फैजान और पत्नी जोहा हुमायूं की अचल संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है। मुरादाबाद में मौजूद अचल संपत्ति की कीमत 2.31 करोड़ रुपये आंकी गई है। ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है।

ये भी पढ़ें: नोएडा से बहुत दुखदः खबर, नहाने गए दो मासूम हिंडन नदी में डूबे

मूल रूप से मुरादाबाद के जिगर कॉलोनी का रहने वाला गिरोह का सरगना मो. फैजान थाना बीटा-2 क्षेत्र के एनआरआई सिटी में रहता है। पत्नी जोहा हुमायूं भी गैंग में शामिल है। दोनों ने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है। जिन संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश जारी किया है उनमें फैजान की 79.85 लाख रुपये की संपत्ति और जोहा की 1.50 करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल है। इसमें मुरादाबाद की तहसील भीमाठेर में 172.92 वर्गमीटर और 210 वर्गमीटर का आवासीय प्लॉट है। जबकि जोहा की 135.88 वर्ग मीटर का आवासीय प्लॉट पर दो भवन बने हुए हैं। जबकि 142 वर्ग मीटर के आवासीय प्लॉट पर तीन भवन बने हैं। इन सभी संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश जारी किए गए हैं।

 

पर्यावरण को बचाने के लिए एमिटी यूनिवर्सिटी में दिग्गजों ने साझा किये विचार, ये होगा फायदा…

गुंडा एक्ट में बदमाश निरुद्ध
पुलिस आयुक्त न्यायालय ने गुंडा एक्ट के अंतर्गत जिला सहारनपुर के थाना नांगल के गांव सलेमपुर निवासी आदित्य खारी को गुंडा एक्ट के तहत निरुद्ध किया है। आदित्य वर्तमान में नोएडा के थाना सेक्टर-39 में रहता है।

यहां से शेयर करें