Telangana News :तेलंगाना में चाइल्ड प्रोनोग्राफी के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए किया पुलिस ने 15 लोगो को गिरफ्तार

Telangana : तेलंगाना में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया । तेलंगाना साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो (TGCSB) ने ऑनलाइन चाइल्ड सेक्शुअल एक्सप्लॉइटेशन और अब्यूज मटेरियल (CSEAM) के प्रसार में शामिल होने को लेकर इन आरोपियों को पकड़ा गया । गिरफ्तार लोगों में से एक IIT ग्रेजुएट भी शामिल है। यह कार्रवाई 57 साइबर टिपलाइन लीड्स को आधार मान कर की गई है , जिसमें करीमनगर, जगित्याल, वारंगल और हैदराबाद जैसे और भी शहर शामिल हैं। आरोपियों पर IT एक्ट और POCSO एक्ट के तहत मामले दर्ज कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई कौन है और वे इस पद तक कैसे पहुंचे

यहां से शेयर करें