उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैम्प

modinagar news  विकास खण्ड भोजपुर स्थित 42 उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों म 21 मई से 10 जून 2025 तक प्रथम बार कक्षा 6वीं से 8वीं तक अध्ययनरत
2500 बच्चों के लिए समर कैं प का आयोजन किया गया। कहा कि विशेषकर ग्रामीण परिवेश में रहने वाले अधिकांश बच्चे अपने घरों में ही रहते है। ऐसे बच्चों के लिए नए अनुभव की खोज करना, नए दोस्त बनाना ओर खेल-खेल में कुछ करके सीखने आदि ग्रीष्मावकाश में समर कैम्प सार्थक एवं रचनात्मक वातावरण का सजून किया गया।
समर कैम्प में बच्चों ने एक संरचित और आकर्षक वातावरण में जीवन कौशल सीखा। समर कैम्प के दौरान बच्चों ने विद्यालय में होने वाली नियमित पढाई से भिन्न रोचक गतिविधियों का आनन्द लिया तथा विभिन्न सामाजिक कौशलों का विकास कराया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी भोजपुर महिमा ने मंगलवार को यह जानकारी मीडियाकर्मियों को दी।

यहां से शेयर करें