meerut news स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज में अध्ययनरत् बीएएलएलबी (बैच 2020-2025) के दो विद्यार्थियों सैयद मेहदी हैदर जैदी तथा प्रियंका रानी का विधि क्षेत्र में उच्च शिक्षा हेतु एबरडीन विश्वविद्यालय स्कॉटलैण्ड में चयन हुआ है। दोनों विद्यार्थियों ने कड़े परिश्रम एवं कठिन प्रतियोगिता के उपरान्त यह सफलता प्राप्त की है।
कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज एवं कार्यकारी अधिकारी डॉ. कृष्णा मूर्ति ने दोनों विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्या हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। हैदर तथा प्रियंका ने बताया कि बीएएलएलबी प्रथम वर्ष में सुभारती लॉ कॉलेज में प्रवेश लेते समय उनके मन में उच्च शिक्षा हेतु देश से बाहर किसी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने का रहा है। अपनी इस सफलता का श्रेय दोनों विद्यार्थियों द्वारा अपने माता-पिता, ईश्वर, सुभारती लॉ कॉलेज तथा अपने मेण्टोर्स प्रो. डॉ. रीना बिश्नोई तथा डॉ. आफरीन अल्मास व डायरेक्टर पूर्व न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, प्रयागराज राजेश चन्द्रा एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. डॉ. वैभव गोयल भारतीय सहित सभी शिक्षकों को दिया। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय की मेण्टर-मेण्टी व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेण्टर-मेण्टी व्यवस्था का फल उन्हें विदेश के विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलने के रूप में प्राप्त हुआ है।
सुभारती के विद्यार्थियों का एबरडीन विवि स्कॉटलैण्ड में उच्च शिक्षा हेतु चयन
