Meerut: कानून की धज्जियां उड़ाकर पुलिस को ओपन चैलेंज

Meerut: सोशल मीडिया रील बनाने की दिवानगी युवाओं को हर हद पार करा रही है। युवक जिंदगी को दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे। मेरठ से तीन युवकों का ऐसा ही वीडियो सामने आया है। तीन युवक चलती कार में स्टंट कर रहे हैं। गाड़ी ड्राइव करने वाले युवक ने भी चलती कार का स्टीयरिंग छोड़कर स्टंट किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इन युवकों की तलाश कर रही है। इस वीडियो में नीले रंग की कार दिखाई दे रही है। कार की छत पर एक लड़का काला ट्रैक सूट पहनकर बैठा है। उसके हाथ में एक मोबाइल है। कुछ देर बाद ये युवक चलती कार की छत पर खड़ा हो जाता है। थोड़ी देर बाद कार की राइट विंडो से अंदर बैठा हुआ एक लड़का बाहर निकलता है।

यह भी पढ़े: Sukhoi-30 and Mirage 2000 aircraft टक्कराए, दो की मौत

Meerut: स्वैग दिखाता है। लड़के ने रेड जैकेट यैलो टीशर्ट पहनी है। स्वैग दिखाकर ये लड़का कार की विंडो पर खड़ा हो जाता है। इधर कार ड्राइव कर रहा एक युवक जिसने व्हाइट शर्ट पहनी है वो भी स्टीयरिंग छोड़कर विंडो खोलकर बाहर निकलता है। खड़ा होता है। स्वैग दिखाता है थोड़ी देर बाद विंडो के कांच से ऊपर आकर खड़ा हो जाता है। तीनों युवक चलती कार में इस तरह हवा में लहराते हुए खतरनाक स्टंट कर रहे हैं।लड़कों ने इस स्टंट के साथ कार में हरियाणवी गाना बजाया है। गाने में पुलिस को खुला चैलेंज दिया गया है। गाने में लाइन है कि सोशल मीडिया पर छोरा वायरल पर हाथ न आने का। बदमाशी का टैग म्हारा, बिके से स्वैग म्हारा, किल को या गैंगवार नाम होवे बारबार, सोशल मीडिया पर वायरल छोरा हाथ न आने का। पुलिस इन स्टंटबाजों की तलाश कर रही है।

 

यहां से शेयर करें
Previous post Sukhoi-30 and Mirage 2000 aircraft टक्कराए, दो की मौत
Next post Jewar: घिनौनी हरकत, खिलाने के बहाने रेप की कोशिश