Greater Noida news विद्यानगर, दादरी स्थित सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा माहि सिंह ने ग्रेटर नोएडा के सेंट टेरेसा स्कूल में आयोजित इंटर-स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय, अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में माहि ने कई अनुभवी एवं रेटेड खिलाड़ियों को मात देकर अपनी रणनीतिक सोच, एकाग्रता और धैर्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह उपलब्धि उनकी कठिन मेहनत, समर्पण और प्रतिभा का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आशा शर्मा ने माहि को बधाई देते हुए कहा कि माहि जैसी छात्राएं न केवल विद्यालय का नाम रोशन करती हैं, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनती हैं। मेरी शुभकामनाएं सदैव उनके साथ हैं। विद्यालय के समस्त शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भी माहि की इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शतरंज प्रतियोगिता में छात्रा माहि सिंह ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान
