शाहरुख खान ने पुलिस पर कर दी फायरिंग, मुठभेड़ में पुलिस ने किया लंगड़ा

meerut news  थाना सदर बाजार पुलिस ने यात्री का थैला काटकर चांदी चोरी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में उसे घायल करके उसके तीन साथी भी अरेस्ट किए गए। आरोपी के कब्जे से 1.260 किलोग्राम चांदी बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि दर्शन लाल कपूर पुत्र सुन्दर लाल कपूर निवासी मोहल्ला धर्मपुरा थाना कोतवाली शामली 17 जून को शामली से मेरठ आ रहे थे। भैसाली बस स्टैण्ड पहुंचने पर अज्ञात चोर द्वारा उनका बैग काट लिया गया। बैग मे रखे 2 किलो 250 ग्राम कच्ची चाँदी व 15 ग्राम कच्चा सोना चोरी कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा आसिफ पुत्र सईद उर्फ सईउद्दीन निवासी फिरोजनगर जाली वाली गली थाना लिसाडीगेट, शाहरुख खान पुत्र अनवर निवासी नई बस्ती टावर वाली गली लावड़ थाना इंचोली व सलमान पुत्र अलीमुद्दीन निवासी तारापुरी गली नं0 06 थाना लिसाडीगेट को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान तीनों ने चोरी गए माल को कैण्ट रेलवे स्टेशन के पास छिपाना बताया। माल को बरामदगी के लिए बताये स्थान पर ले जाया गया। बरामदगी के दौरान शाहरुख एक दरोगा की पिस्टल छीनकर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करने पर शाहरुख ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में शाहरुख पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 1.25 किलोग्राम चांदी बरामद हुई है। घायल को उपचार के लिए पीएल शर्मा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

meerut news

यहां से शेयर करें