Cricket world cup में भारत की जीत के लिए बाबा विश्वनाथ से मांगा आशीर्वाद

Cricket world cup  वाराणसी। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़न्त को लेकर खेल प्रेमी रोमांचित हैं। दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत की जीत के लिए शुक्रवार को नमामि गंगे टीम ने ललिताघाट पर मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से आर्शिवाद मांगा। भारत माता की तस्वीर, क्रिकेट किट, बैट, हेलमेट, पैड, ग्लव्स लेकर राष्ट्रध्वज के साथ नमामि गंगे टीम ने गंगा द्वार से पाकिस्तान पर भारतीय टीम की जीत का शंखनाद किया । इस दौरान द्यार पर भारत माता की जय, चक दे इंडिया, जीतेगा भाई जीतेगा, हिंदुस्तान जीतेगा का गगनभेदी नारा गूंजता रहा।

Cricket world cup

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को हराकर आगे बढ़े इसके लिए हमने मां गंगा और बाबा विश्वनाथ की आरती उतार कर आशीर्वाद मांगा है । सदस्यों के साथ सैकड़ों माताओं ,बहनों , बुजुर्गों, युवाओं ने मिलकर टीम इंडिया के जीत के लिए प्रार्थना की ।

Cricket world cup

यहां से शेयर करें