हुआ खुलासाः रेव पार्टी में सांपों का जहर होता था सप्लाई, एल्विश यादव पर…
1 min read

हुआ खुलासाः रेव पार्टी में सांपों का जहर होता था सप्लाई, एल्विश यादव पर…

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं मगर पुलिस शिंकजा कसेगी तभी। फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रेव पार्टी में सांपों के जहर का ही इस्तेमाल होता था। इसमें सपेरों से बरामद विष सांप के होने की पुष्टि हुई। जयपुर की लैब की ओर से नोएडा पुलिस को भेजी गई रिपोर्ट में सपेरों से बरामद जहर करैत प्रजाति के सांपों के होने की बात कही गई है।

यह भी पढ़े : Income Tax Department Recovery: चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बैंक खाते हुए फ्रीज

मालूम हो कि बीते वर्ष 1 नवंबर को नोएडा पुलिस ने पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की शिकायत पर पांच सपेरों को जहर के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को भी रिपोर्ट में नामजद किया गया था।
पूरे प्रकरण में एल्विश के ही माध्यम से सांपों के जहर को रेव पार्टी में सप्लाई करने के आरोप लगाए गए थे। केस में पुलिस ने एल्विश यादव से भी पूछताछ की थी लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। सपेरों से बरामद विष को जयपुर स्थित एफएसएल भेजा गया था। करीब तीन माह बाद इसकी रिपोर्ट आई है। इसमें विष को सांपों का जहर बताया गया है।

यह भी पढ़े: Greater Noida: यह ऐसी संस्था जिसमें बड़े-बड़े रिटायर्ड ऑफिसर कर रहे जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक, पुलिस-पब्लिक में ऐसे बैठेगा सामंजस्य

 

बताया जा रहा है कि जयपुर एफएसएल की रिपोर्ट नोएडा पुलिस को मिल गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन बाद में इसे कोतवाली सेक्टर-20 ट्रांसफरकर दिया गया था। इस मामले में 100 दिन के बाद भी पुलिस एल्विश यादव से ना दोबारा पूछताछ कर पाई नहीं। अब देखना है कि एल्विश पर शिकंजा कसा जाएंगा या नही।

यहां से शेयर करें