Greater Noida: वैसे तो लोग जब सरकारी और प्राइवेट नौकरी करते हैं तो उसमें अपना पूर्ण योगदान देते हैं और अधिक से अधिक लोगों का काम भी करते हैं, लेकिन ऐसे कुछ ही लोग होते हैं जो रिटायर होने के बाद भी जनसेवा करते हैं। दबे कुचले और पिछड़े लोगों को हमेशा उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्षरत रहते हैं ऐसे ही एक गो बनाई गई है जो सर्विस टू पीपल, पुलिस पब्लिक नाम से लोगों को अपनी सेवाएं दे रही है।
यह भी पढ़े : Bharat Bandh:आज किसानों का भारत बंद, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ाई गई सुरक्षा
इस संस्था के मेंबर सेक्रेटरी रिटायर्ड आईएएस देवदत्त शर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य जनता को न्याय दिलाना है। अलग-अलग जगह से खबरें मिलती है कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही और कार्रवाई नहीं कर रही। इस सब को देखते हुए हमारी संस्था ऐसे लोगों को थाने साथ लेकर जाती है और उनकी हर संभव मदद करती है। उन्होंने कहा कि केवल हमारी संस्था पुलिस की समस्या तक ही सीमित नहीं है बल्कि अन्य सरकारी विभागों में भी लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए रहती है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में हमारी संस्था की ओर से लोगों को खाना बांटने के साथ-साथ उनकी मदद भी की गई। पुलिस स्टेशनों पर सुविधा केंद्र स्थापित करना, अपराध में कमी लाना और लोगों को जागरूक बनाना उनका सबसे प्राथमिक लक्ष्य है, यदि कोई व्यक्ति जुड़ना जाता है तो वह वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड कर जुड़ सकता है। उन्होंने बताया कि यह ऐसी संस्था है जो जाति धर्म से ऊपर उठकर काम कर रही है। हमारी संस्था में हर धर्म हर जाति के लोग हैं।