व्यापारियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें:सीडीओ

व्यापार बंधु की बैठक: व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश
ghaziabad news   जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया, जिनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश सीडीओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में व्यापारियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें प्रमुख थे,पैठ बाजार की समस्या, व्यापारियों ने पैठ बाजार की समस्या का समाधान शीघ्र करने की मांग की।अतिक्रमण की समस्या, गाजियाबाद शहर में विभिन्न मार्गों एवं पार्कों के आस-पास अतिक्रमण की समस्या को दूर करने का अनुरोध किया गया।शराब की दुकानों से उत्पन्न अव्यवस्था, शहर में संचालित शराब की दुकानों के कारण उत्पन्न अव्यवस्था को नियंत्रित करने के उपाय सुझाए गए।संपत्ति हस्तांतरण प्रक्रिया में पारदर्शिता,नगर निगम में संपत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया को जीडीए की तरह पारदर्शी बनाने की आवश्यकता जताई गई। राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में सड़कों और सफाई व्यवस्था की स्थिति, राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में सड़कों और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गई।मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए और किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकरण में लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद, नगर निगम के सहायक अभियंता एसपी मिश्रा, राज्य कर विभाग के उपायुक्त चंद्रकांत भूषण, जिला सूचना अधिकारी वाईपी सिंह, व्यापारी नेता तिलक राज अरोड़ा, संदीप बंसल, अशोक चावला, केसरी मिश्र, प्रशांत सरैया सहित विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, जीडीए , खाद्य सुरक्षा के अधिकारी  एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें