निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण शत-प्रतिशत करें: सीडीओ

ghaziabad news  सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में जिला श्रम बंधु समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्रमिकों के पंजीकरण को प्राथमिकता देने और श्रम विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने पर जोर दिया गया।
उन्होंने निर्माण स्थलों पर पंजीकरण, नगर निगम, आवास विकास, लोक निर्माण विभाग सहित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि वह अपने निर्माणाधीन स्थलों पर ठेकेदारों के सहयोग से निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण कराएं। रजिस्टर्ड ठेकेदारों की सूची ,उक्त संस्थाओं को अपने रजिस्टर्ड ठेकेदारों की सूची श्रम विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, ताकि ठेकेदारों से संपर्क कर श्रमिकों का पंजीकरण किया जा सकें। आॅनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया, उपकर पोर्टल पर आॅनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया और आलोच्य वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 1029 पंजीकरण होने की जानकारी दी गई।
सीडीओ ने विभागीय श्रमिक पंजीकरण शिविरों की संख्या बढ़ाने और कार्यदायी संस्थाओं को सकारात्मक सहयोग देने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने बताया कि श्रम विभाग की योजनाएं श्रमिकों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जिसका लाभ श्रमिक अपना पंजीकरण कराने के बाद ही प्राप्त कर सकते हैं।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें