Adani के लोन की RBI ने बैकों से मांगी डिटेल, संसद में हंगामा

 

Adani- RBI: हिडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद लगातार अडानी की मुश्किलें बढती जा रही है। सभी बैंकों से अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) को दिए कर्ज की जानकारी मांगी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि आरबीआई के अफसरों ने इस पर कमेंट्स करने से इनकार कर दिया। हालांकि, बिना नाम बताए उन्होंने यह जानकारी दी।

फुली सबस्क्राइब्ड एफपीओ के रद्द होने के बाद ग्रुप के शेयर्स में आज 10 प्रतिशत तक गिरावट देखी जा रही है। लोकसभा और राज्यसभा में इस मामले की जांच की मांग को लेकर हंगामा हुआ। इससे दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। बता दें कि बुधवार देर रात अडाणी ग्रुप ने 20 हजार करोड़ रुपए के फुली सबस्क्राइब्ड एफपीओ को रद्द कर दिया था।

ये भी पढ़े: Greater Noida Breaking: फैन बेल्ट बनाने वाली कंपनी में ब्लास्ट

ग््रुप की ओर से कहा था कि इन्वेस्टर्स का पैसा वापस किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 26.70ः गिरकर 2179.75 पर बंद हुआ था। यही वजह थी कि अडाणी ग्रुप ने एफपीओ वापस लेने का फैसला लिया।

अडाणी खुद सामने आए, निवेशकों दिया संदेश
Adani- RBI:गौतम अडाणी ने एफपीओ रद्द करने के बाद एक वीडियो संदेश दिया। इसमें इन्वेस्टर्स का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते स्टॉक में हुए उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी के बिजनेस और उसके मैनेजमेंट में आपका भरोसा हमारे लिए आश्वासन देने वाला है। मेरे लिए मेरे निवेशकों का हित सर्वोपरि है। बाकी सब कुछ सेकेंडरी है। इसलिए निवेशकों को संभावित नुकसान से बचाने के लिए हमने थ्च्व् वापस ले लिया है। बोर्ड ने महसूस किया कि एफपीओ के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा

ये भी पढ़े: Noida Breaking: किराये पर मकान ढूढ रहे है तो ये खबर जरूर पढें

संसद में हंगामा

Adani- RBI: अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को लेकर कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, सपा, डीएमके, जनता दल और लेफ्ट समेत 13 विपक्षी पार्टियों ने मीटिंग की। यह बैठक राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चेंबर में हुई।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोगों की मेहनत का पैसा बर्बाद हो रहा है। लोगों का विश्वास बैंक और एलआईसी से उठ जाएगा। कुछ कंपनियों के शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं। सभी पार्टियों के नेताओं ने मिलकर एक फैसला लिया है कि आर्थिक दृष्टि से देश में जो घटनाएं हो रही हैं उसे सदन में उठाना है इसलिए हमने एक नोटिस दिया था।

यहां से शेयर करें