Adani Group की मुश्किलें बढ़ी, विपक्ष जांच की मांग पर अड़ा

 

Adani Group: अडानी ग्रुप को अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने डाउन ही नही किया बल्कि आरोपों के कठघरे में ला दिया है। संसद से बाजार तक सनसनी फैली हुई है। विपक्ष अडानी ग्रुप पर लग रहे आरोपों की जांच की मांग पर अड़ गया है। संसद में शुक्रवार को भी हंगामा हुआ। लोकसभा 2 बजे और राज्यसभा दोपहर 2.30 बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्ष ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटीया सुप्रीम कोर्ट के नेतृत्व में कमेटी बनाने की मांग कर रहा है।

यह भी पढ़े: DPS Noida की टीचर ने सातवीं मंजिल से कूदी

वही अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज डाउ जोंस के सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से अडानी एंटरप्राइजेज को बाहर कर दिया है, वैसे ही कंपनी के शेयरों में आज सुबह 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, दोपहर साढे बारह बजे शेयर में रिकवरी आई है। इसमें अब सिर्फ 11ः की गिरावट बची है। एक शेयर की कीमत 14,00 रुपए के करीब पहुंच गई है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले एक शेयर का भाव 3,500 रुपए के करीब था। इस तरह कंपनी का शेयर 9 दिन में 70 प्रतिशत गिरा गया है।

Adani Group: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा है कि हम अडानी ग्रुप की कंपनियों के कैश फ्लो यानि कितना पैसा है पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल उनकी रेटिंग पर कोई तत्काल प्रभाव नहीं पड़ा है। हमारी नजर बनी हुई है। अडानी ग्रुप की 8 कंपनियों को फिच रेटिंग मिली है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद परिसर में इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई। इसमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी,, जनता दल और लेफ्ट समेत 13 दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता 6 फरवरी को देशभर के जिलों में स्थित एलआईसी और सेबी कार्यालयों के सामने विरोध-प्रदर्शन करेंगे। विपक्षी नेताओं का कहना है कि शेयर बाजार का यह अमृतकाल का सबसे बड़ा महाघोटाला है।बांग्लादेश सरकार ने अडाणी ग्रुप के साथ एनर्जी सेक्टर में डील में संशोधन की मांग की है। बांग्लादेश सरकार का कहना है कि बिजली की कीमतें ज्यादा हैं, इन्हें कम किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े: Adani के लोन की RBI ने बैकों से मांगी डिटेल, संसद में हंगामा

बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड ने बीते दिन अडाणी पावर को चिट्ठी लिखी है। इसमें बिजली खरीदी की कीमतों में बदलाव करने की मांग की है। बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड का कहना है कि उसे महंगी दर पर बिजली मिल रही है। बोर्ड ने नवंबर 2017 में 25 साल के लिए 1496 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए अडाणी पावर से डील की थी।

यहां से शेयर करें
Previous post Adani के लोन की RBI ने बैकों से मांगी डिटेल, संसद में हंगामा
Next post Utter Pradesh में अधिकारियों के तबादले, अजय पाल बने एसपी जौनपुर