Greater Noida Breaking: थाना बीटा 2 क्षेत्र के अंतर्गत साइट 4 में ओएमएफए रबर लिमिटेड में ब्लसस्ट हो गया। इस दौरान कंपनी के कई कर्मचारी घायल हो गए। इस कंपनी में फैन बेल्ट व वी बेल्ट बनाने का काम होता है। मशीन में घर्षण के कारण आग लग गई। जिसे बुझाने के दौरान फायर एक्सटिंग्विशर का सिलेंडर फट गया।
ये भी पढ़े: DPS Noida की टीचर ने सातवीं मंजिल से कूदी
Greater Noida Breaking: जिससे यह दुर्घटना हो गई, उक्त घटना में 3 व्यक्ति क्रमश जितेन्द्र पांडे निवासी रोहतास बिहार, गंगाराम निवासी मथुरा व इंद्रजीत निवासी प्रयागराज घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों का उपचार चल रहा है। पीड़ितों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस संबंध में जांच व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और अस्पताल जाकर घायलों को हालचाल लिया।