News : राम कपूर, बीच इवेंट से ही बाहर , पढ़िए पूरी खबर

News: राम कपूर को उनकी आगामी वेब सीरीज ‘मिस्त्री’ के प्रचार के दौरान बीच इवेंट से ही बाहर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने प्रमोशनल इवेंट के दौरान आपत्तिजनक और यौन टिप्पणियां कीं, जिसमें “गैंगरेप” और “सेक्स पोजीशन” जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी कर डाला शामिल था। यह व्यवहार जियो हॉटस्टार और ‘मिस्त्री’ की टीम को अस्वीकार्य लगा, जिसके बाद उन्हें प्रमोशन की गतिविधियों से हटा दिया गया।

इजरायल-ईरान के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने किया सीजफायर ऐलान: आयतुल्लाह का बोले नही झुकेंगे

यहां से शेयर करें