सेना का मनोबल बढ़ाने आदमपुर एयरबेस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जवानों के साथ खिंचवाई सेल्फी

Prime Minister Narendra Modi reached Adampur Airbase: राष्ट्र को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सेना का मनोबल बढ़ा रहे। इसी क्रम में आज आदमपुर एयरबेस पहुंचे और जवानों से उन्होंने मुलाकात फोर्स के जवानों के साथ उन्होंने सेल्फी भी ली और काफी लंबी बातचीत हुई। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चला कर आतंकियों और उनके मददगार पाकिस्तान हिला देने वाला जवाब दिया है। पाकिस्तान की ओर से भारत में ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिशें की गईं, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने उन्हें हवा में ही मार गिराया। इससे पाकिस्तान की मंशा नाकाम रही और उसके साथ-साथ आतंकियों के भी हौसले पस्त हो गए। पाक की ओर से सीजफायर प्रस्ताव आने के बाद भारत ने फिलहाल सैन्य कार्रवाई रोक दी है, लेकिन आतंकी गतिविधियों पर कार्रवाई जारी रखने का स्पष्ट संकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के नाम संबोधन में दिया। उसी रात भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोनों को इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया। वहीं पीएम मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर जाकर सैनिकों से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया।

पीएम ने साफ कर दिया न्यूक्लीयर लैकमेलिंग बर्दाश्त नही
पीएम मोदी ने बीती रात अपने संबोधन में यह साफ कर दिया कि भारत अब किसी भी तरह की परमाणु धमकी या ब्लैकमेलिंग को बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंक तथा व्यापार एक साथ नहीं चल सकते। उनका यह बयान सीधे पाकिस्तान के लिए चेतावनी माना जा रहा है, साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान पर भी इशारों में करारा जवाब था।

 

यह भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर में असलहा लाइसेंस बनवाना है तो इस पूरी प्रक्रिया को अपनाएं

यहां से शेयर करें