गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, कानपुर से किया वर्चुअल लोकार्पण

Khurja Thermal Power Project: आज यानी शुक्रवार को पीएम मोदी ने खुर्जा तापीय विद्युत परियोजना की सौगात क्षेत्र के लोगों को दी है। कानपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लोकार्पण किया। सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश को खुर्जा तापीय विद्युत परियोजना के माध्यम से एक ऐतिहासिक विकास की सौगात प्रदान की गई।
वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित 12,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 1320 मेगावाट क्षमता की खुर्जा तापीय परियोजना के प्रथम चरण में 5544 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 660 मेगावाट यूनिट का लोकार्पण किया गया। यह परियोजना न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति में एक ‘‘मील का पत्थर’’ साबित होगी।
अत्याधुनिक सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित

तेजी से बढ़ती विद्युत की मांग जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 7.51 प्रतिषत की वार्षिक दर से बढ़ रही है, को ध्यान में रखते हुए, इस अत्याधुनिक सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी आधारित संयंत्र से विद्युत उत्पादन में वृद्धि होगी। यह संयंत्र आगामी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर (30000 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन) सहित आसपास के क्षेत्रों को भी निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। यह परियोजना न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से कार्बन उत्सर्जन में कमी लाएगी, बल्कि रोजगार सृजन, औद्योगिक विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।
अपने संबोधन में सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि भारत ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से अग्रसर हो रहा है, जिससे शोध से लेकर रोजगार तक के नए द्वार खुलेंगे। अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने कहा कि अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सटे खुर्जा क्षेत्र में इस विशाल पावर प्लांट की स्थापना से अलीगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति में बड़ा सुधार होगा। उन्होंने भी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

ये जनप्रतिनिधि रहें मौजूद
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर, खुर्जा विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह, विधायक शिकारपुर अनिल शर्मा, चेयरमैन खुर्जा श्रीमती अंजना भगवानदास सिंघल, गन्ना समिति के चेयरमैन ऋषिपाल शर्मा, पूर्व विधायक खुर्जा विजेन्द्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि खुर्जा सत्यप्रकाश सिंह, ब्लाक प्रमुख मोनिका सिंह, ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा, ऋषभ शर्मा जिला मंत्री युवा मोर्चा, मूला शर्मा प्रधान, नीरज प्रधान दशहरा, मनोज प्रधान कठहेरा, सुरेष शर्मा आदि काफी संख्या में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेता के बेटे समेत तीन को उम्रकैद की सजा

यहां से शेयर करें