Yamuna Authority’s Residential scheme: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना में लोगों का इंटरेस्ट लगातार घटता जा रहा है। बता दें कि 280 भूखंडों के लिए करीब 250000 आवेदन आए थे, लेकिन प्राधिकरण की दीपावली पर लॉन्च हुई रेजिडेंशियल स्कीम में 451 भूखंडों के लिए अब तक 62865 लोगों ने फार्म खरीदा है और 34180 ने पैसा जमा करके आवेदन किया हैं। इससे साफ ज़ाहिर है कि प्राधिकरण की स्कीम में लोग रुचि नहीं दिखा रहे। हालांकि न्यू नोएडा की प्लानिंग शुरू होते ही लोग अपना रुख उस तरफ मोड़ रहे हैं। यदि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की आवासीय प्रॉपर्टी का बाजार रेट देखा जाए तो वो भी अब धीरे धीरे नीचे आ रहा है।
हवाई जहाज उड़ते ही घटेगी रुचि
अब तक प्रॉपर्टी बाजार में डीलर लगातार हवाई जहाज उड़ने के खाब दिखाकर लोगों को यीडा क्षेत्र में भूखण्ड खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। यही कारण है कि यहाँ धीरे धीरे इतने बढे कि अब नीचे आने लगे हैं। प्रॉपर्टी के जानकार कहते हैं कि हवाई जहाज उड़ते ही लोगों की रुची इस क्षेत्र में भूखंड लेने की ओर घट जाएगी।
यह भी पढ़े : यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना में लोगो का घाटा इंटरेस्ट, जानिए अब तक कितने आए आवेदन