meerut news जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में 1 करोड़ से अधिक की निर्माण परियोजनाओं, विकास कार्यों और मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों जैसे ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, सेतु निगम, विद्युत विभाग, जल निगम, कारागार, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, दुग्ध विकास, चिकित्सा शिक्षा, कृषि अनुसंधान, नमामि गंगे और जलापूर्ति विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
प्रमुख परियोजनाओं में राजकीय इंटर कॉलेज माछरा, थाना सरूरपुर में छात्रावास, पुलिस लाइन में बहुउद्देशीय आॅडिटोरियम, जिला कारागार में बैरक निर्माण, कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत दांतल प्रक्षेत्र की बाउंड्री वॉल, रेलवे ओवरब्रिज, ग्राम पांचली में धन सिंह कोतवाल आर्ट गैलरी, मवाना में 220 केवी उपकेंद्र, शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण और पूठखास स्थित पांडेश्वर महादेव मंदिर का पर्यटन विकास शामिल हैं। डॉ. सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों में गुणवत्ता और मानक का विशेष ध्यान रखा जाए तथा निर्माण स्थलों का नियमित निरीक्षण कर प्रगति सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी, पेंशन योजनाएं, 15वां वित्त आयोग, निपुण परीक्षा आकलन आदि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद की रैंकिंग सुधारने के लिए ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, पीडीडीआरए सुनील कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अतुल सक्सेना, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
meerut news