NTPC Dadri: केंद्रीय विद्यालय को बंद करने के विरोध में दिया ज्ञापन
1 min read

NTPC Dadri: केंद्रीय विद्यालय को बंद करने के विरोध में दिया ज्ञापन

NTPC Dadri: दादरी एनटीपीसी के अनुदान बंद करने के बाद बंद होने जा रह केंद्रीय विद्यालय को यथावत संचालित करने की मांग को लेकर बुधवार को केंद्रीय विद्यालय बचाओ एनटीपीसी, दादरी संघर्ष समिति ने राष्ट्रपति  के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक मत्ते भैया ने बताया कि एनटीपीसी विद्युत नगर में वर्ष 1989 में केंद्रीय विद्यालय संचालित है। जिस में प्रतिवर्ष  से जिस में प्रतिवर्ष हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। लेकिन एनटीपीसी इस वर्ष से विद्यालय को दिए जाने वाले अनुदान को बंद कर रही है। जिसके कारण यह विद्यालय पूरी तरह से बंद हो जाएगा। इस विद्यालय के बंद होने से आसपास क्षेत्र के छात्रों को को सस्ती और अच्छी शिक्षा मिलनी बंद हो जाएगी।

यह भी पढ़े: Noida Traffic Rules: हेलमेट नहीं पहनने वालों के सबसे अधिक चालान 

NTPC Dadri: उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए शिक्षा बजारीकरण कर रही है। केंद्रीय विद्यालय जैसे प्रतिष्ठ शिक्षण संस्थान को बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर मुख्य से  सुनील फौजी, डॉ रुपेश वर्मा, डॉ अरविन्द, जगवीर नम्बरदार, श्याम सिंह भाटी, राजकुमार रुपवास, देवपाल आवाना, सन्दीप पाटिल, अनूप तिवारी, दिनेश भाटी एडवोकेट, योगेश नागर एडवोकेट, गजेंद्र सिंह एडवोकेट प्रशांत भाटी, नीतीश भाटी, वकील सिद्दकी, देवराज सिंह बैंसोया, हरीश बैसोया, अमित मुखिया आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें