Gautam Buddha Nagar Lok Sabha: सपा में घमासान, एक बार फिर नया चहेरा आ सकता है सामने, जानें कौन है वो…
1 min read

Gautam Buddha Nagar Lok Sabha: सपा में घमासान, एक बार फिर नया चहेरा आ सकता है सामने, जानें कौन है वो…

Gautam Buddha Nagar Lok Sabha: उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक सीटों में से एक नोएडा यानी गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार घोषित तो कर चुकी है लेकिन एक बार फिर चर्चा है कि उम्मीदवार बदला जा सकता है। चर्चाएं है कि गौतमबुद्धनगर की सीट से घोषित एक प्रत्याशी राहुल अवाना को किसी भी समय बदला जा सकता है। नोएडा सीट से प्रत्याशी बदले जाने को लेकर नोएडा से लखनऊ तक व्यापक स्तर पर जोड़-तोड़ चल रहा है। पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि गौतमबुद्धनगर की सीट पर बड़ा खेला होने वाला है। अभी तक नोएडा सीट पर नामांकन भरने का काम शुरू नहीं हुआ है। चर्चाएं है कि नोएडा सीट पर वर्तमान घोषित सपा के प्रत्याशी राहुल अवाना का टिकट काटकर पूर्व में घोषित प्रत्याशी डा. महेन्द्र नागर को टिकट दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : लोकसभा चुनावः पहले फेज में इन सीटों पर होगा चुनाव, नामांकन का आज आखिरी दिन

 

समाजवादी पार्टी के भरोसेमंद सूत्रों का दावा है कि कल यानी बृहस्पतिवार को गौतमबुद्धनगर की सीट से सपा के घोषित प्रत्याशी राहुल अवाना का टिकट काटकर नोएडा सीट का टिकट डा. महेन्द्र नागर को दिया जाएगा। पहले भी डा. महेन्द्र नागर को टिकट देने की घोषणा की गई थी। समाजवादी पार्टी के एक कददावर नेता ने बताया कि इस बात की प्रबल संभावना है कि नोएडा सीट से प्रत्याशी को बदला जाएगा। सपा के ज्यादातर नेता मानकर चल रहे हैं कि राहुल अवाना भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने में सक्षम नहीं हैं। इस कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, जेवर, सिकन्द्राबाद तथा खुर्जा में सक्रिय सपा के नेताओं का दावा है कि गौतमबुद्धनगर सीट पर प्रत्याशी बदलने के संकेत पार्टी नेतृत्व ने दे दिए हैं। इसी इरादे से गौतमबुद्धनगर सीट से पहले घोषित किए गए प्रत्याशी डा. महेन्द्र नागर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ गए हैं। हालांकि डा महेन्द्र नागर का विरोध हुआ था उसके बाद टिकट बदल दिया गया। अब कार्यकर्ताओं को इंतजार है कि मैदान में कौन बना रहेगा।

यहां से शेयर करें