लोकसभा चुनावः पहले फेज में इन सीटों पर होगा चुनाव, नामांकन का आज आखिरी दिन
1 min read

लोकसभा चुनावः पहले फेज में इन सीटों पर होगा चुनाव, नामांकन का आज आखिरी दिन

आगामी लोकसभा चुनाव 7 चरणों में आयोजित किया जा रहा है। इसके पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। खास बात यह है कि 27 मार्च 2024 बुधवार को पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का अंतिम दिन है। यही वजह है कि जो भी प्रत्याशी इस चरण से चुनावी मैदान में हैं और जिन्होंने अब तक नामांकन नहीं भरा है उनके लिए ये आखिरी मौका है। इस पहले चरण के लोकसभा चुनाव के साथ-साथ इस दिन अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान होना है।

 

यह भी पढ़े : दिल्ली नोएडा और एनसीआर में गुलाबी होगा मौसम, जानें कब होगी बारिश

102 लोकसभा सीटों पर होगा पहले चरण में मतदान
पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. इस दौरान 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इसके लिए सभी प्रत्याशियों के नामांकन फाइलिंग की 27 मार्च लास्ट डेट है। इस दौरान 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सीटों पर वोटिंग होना है। हालांकि बिहार राज्य में नामांकन की आखिरी तारीख को बदला गया है। यहां पर त्योहार होने की वजह से 28 मार्च यानी गुरुवार तक प्रत्याशी अपना नामांकन भर सकेंगे।

इस तारीख से वापस ले सकते हैं नाम
पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख जहां 27 मार्च है वहीं नाम वापस लेने के लिए प्रत्याशियों के पास तीन दिन का वक्त रहेगा। 30 मार्च को जो उम्मीदवार अपने नाम वापस लेना चाहते हैं वह ले सकते हैं। वहीं बिहार में यह तारीख 2 अप्रैल रखी गई है।
पहले चरण की बात करें तो इसमें 102 सीट में से भारतीय जनता पार्टी कुल 77 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि 23 सीट पर बीजेपी की सहयोगी पार्टियां यानी एनडीए के घटक दल चुनावी मैदान में हैं। वहीं एक सीट पर अब भी घोषणा नहीं हुई है।

यह भी पढ़े : कोर्ट ने बीआरएस नेता के. कविता को 9 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेजा

 

फर्स्ट फेज में किस राज्य से कितनी सीट पर वोटिंग

तमिलनाडु – 39
राजस्थान – 12
उत्तर प्रदेश – 8
उत्तराखंड – 5
मध्य प्रदेश – 6
महाराष्ट्र – 5
बिहार – 4
पश्चिम बंगाल – 3
असम – 5
अरुणाचल प्रदेश – 2
मणिपुर – 2
मेघालय – 2
मिजोरम – 1
नागालैंड – 1
लक्षद्वीप – 1
पुद्दुचेरी – 1
अंडमान निकोबार- 1
जम्मू-कश्मीर – 1
सिक्किम – 1
त्रिपुरा -1

यहां से शेयर करें