प्रबुद्ध सम्मेलनः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मांगेंगे वोट, डा. महेश शर्मा इस तारीक को करेंगे नामांकन
1 min read

प्रबुद्ध सम्मेलनः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मांगेंगे वोट, डा. महेश शर्मा इस तारीक को करेंगे नामांकन

आगामी 30 मार्च को यूपी के सीएम ग्रेटर नोएडा आने वाले है। सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा स्थित एक संस्थान में प्रबुद्ध सम्मेलन करके गौतमबुद्धनगर सीट से भाजपा के उम्मीदवार डा. महेश शर्मा के लिए वोट मांगेंगे। सीएम योगी का यह कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा के शिक्षण संस्थान जीएल बजाज कॉलेज में होगा। भाजपा ने नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़े : Gautam Buddha Nagar Lok Sabha: सपा में घमासान, एक बार फिर नए चहेरा आ सकता है सामने, जानें कौन है वो

इस कार्यक्रम में सीएम अपनी पार्टी भाजपा के प्रत्याशी डा. महेश शर्मा के लिए वोट मांगेंगे। बताया जा रहा है कि डा महेश शर्मा 3 अप्रेल को नामांकन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 मार्च को ग्रेटर नोएडा में आएंगे। श्री मावी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलिज में सीएम३ योगी प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में समाज के हर वर्ग, शिक्षक, वकील, डाक्टर, इंजीनियर तथा पत्रकार भाग लेंगे। इस प्रबुद्ध सम्मेलन में सीएम योगी भाजपा की नीति तथा रीति का विस्तार से वर्णन करके भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक वोट डालने का अनुरोध करेंगे। सीएम योगी के इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता सक्रिय हो गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रबुद्ध सम्मेलन में ग्रेटर नोएडा के साथ ही साथ पूरे गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को बुलाया गया है। बड़ी संख्या में प्रबुद्ध लोग भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेंगे। इसका मक्सद चुनाव में वोट मांगना ही बताया गया है। इसका असर पश्चिमी यूपी की कई सीटों पर जाएंगा।

यहां से शेयर करें