Noida:वैक्सीन स्टॉक में किसी प्रकार का अंतर न रहे:  डा. उबैद कुरेशी

Noida। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उबैद कुरेशी ने अपनी टीम के साथ दो कोल्ड चेन प्वाइंट जिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ममूरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वैक्सीन एंड कोल्ड चेन मैनेजर तबस्सुम, डिस्ट्रिक्स वैक्सीन सप्लाई मैनेजर अखिलेश कुमार मौजूद रहे।

उपजिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने किया कोल्ड चेन प्वाइंट का निरीक्षण
वैक्सीन एंड कोल्ड चेन मैनेजर तबस्सुम ने बताया कि जिला अस्पताल में निरीक्षण में स्टाक रजिस्टर, इविन पर तापमान आदि सब कुछ ठीक मिला। उपजिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ममूरा के कोल्ड चेन प्वाइंट का भी निरीक्षण किया। वैक्सीन स्टॉक का आइसलैंड रेफ्रिजरेटर (आईएलआर), इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (इविन) और स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया गया, जो सही पाया गया।

यह भी पढ़े : Greater Noida:निकाय चुनाव में इस्तेमाल को ला रहे थे हथियार, पुलिस ऐसे जाल बिछा कर पकड़ा

उन्होंने कहा कि नियमानुसार सभी वैक्सीन की मात्रा स्टॉक रजिस्टर, आईएलआर और इविन में समान होनी चाहिये। डा. उबैद ने कोल्ड चेन हैंडलर को निर्देश दिया कि सत्र स्थल से वैक्सीन वापस आने के बाद स्टॉक रजिस्टर और इविन पर इसी तर अपडेट रखें, ताकि वैक्सीन स्टॉक में किसी प्रकार का अंतर न रहे।  उन्होंने बताया वैक्सीन के रखरखाव में तापमान का बहुत महत्व है।  वैक्सीन को आइसलैंड रेफ्रिजरेटर (आईएलआर) में रखा जाता है ताकि निर्धारित तापमान बनाए रखा जाए। फ्रिज का तापमान दो से आठ डिग्री सेल्सियस तक रखा जाता है।

यहां से शेयर करें