Greater Noida:निकाय चुनाव में इस्तेमाल को ला रहे थे हथियार, पुलिस ऐसे जाल बिछा कर पकड़ा
Greater Noida। नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान थाना बीटा-2 पुलिस ने पी3 गोल चक्कर के पास छोटे हाथी टेंपो में सवार 3 शातिर बदमाशों को चेकिंग के लिए रोका तो उनके पास से दो तमंचा 315 बोर, तीन तमंचे 12 बोर, एक पोनी 12 बोर सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए।
थाना बीटा 2 के थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा नगर निकाय चुनाव को लेकर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पी 3 गोल चक्कर के पास पुलिस की टीम के वाहनों की चेकिंग कर रहे थी। तभी एक छोटे हाथी में सवार तीन लोगों को चेकिंग के लिए रोका तो उनके पास से दो तमंचा 315 बोर, तीन तमंचा 12 बोर ,एक पोनी 12 बोर और आठ कारतूस बरामद किए।
यह भी पढ़े : Yamuna Authority:चीन के खिलौना बाजार को ठप करने को बिछ गई बिसात
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए हथियार तस्कर विजय ने पुलिस को बताया कि उसने अपने ही गांव के शिवम से तथा एक अन्य से यह हथियार खरीदे थे। शिवम हाल ही में जेल से छूट कर आया है। वह बंटी जाटव की हत्या के आरोप में जेल में बंद था। थाना प्रभारी ने पकड़े गए हथियार तस्करों के नाम विजय पुत्र मनोज कुमार निवासी किसवाडी थाना खुर्जा जंक्शन जिला बुलंदशहर, अभिषेक पुत्र सुभाष निवासी भोपुरा थाना रबुपुरा जिला गौतम बुध नगर तथा रोहित कुमार पुत्र बांके लाल निवासी बिशनपुर थाना रबुपुरा बताएं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं चुनाव में प्रयोग करने के लिए तो यह हथियार नहीं लाए गए थे।