Delhi Police: ये गिरोह कुछ इस तरह से विदेशियों को लगाता था चूना, कई ठगों को दबोचने पर पता चला…
1 min read

Delhi Police: ये गिरोह कुछ इस तरह से विदेशियों को लगाता था चूना, कई ठगों को दबोचने पर पता चला…

दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशियों को ठग रहे थे, 74 आरोपी पकड़े, नारायणा विहार और सेक्टर-26 द्वारका में चल रहा था कॉल सेंटर
नई दिल्ली। Delhi Police की स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने नारायणा विहार और सेक्टर-26 द्वारका में चल रहे दो फर्जी कॉल सेंटर पकड़े हैं। कॉल सेंटर पश्चिमी दिल्ली का एक बड़ा कारोबारी चला रहा था, जहां से विदेशी नागरिकों के साथ मदद करने के बहाने ठगी की जा रही थी। पुलिस ने दोनों स्थानों से सेंटरों के मालिकों मोहित बंसल, शुभम बंसल और पुनीत सहगल सहित 74 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े : Greater Noida: रुक रुक कर ही सही लेकिन अवैध कालोनियों पर चल रहा बाबा का बुलडोजर, 80 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

आरोपियों में महिलाएं और युवतियां भी शामिल हैं। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल 23 लैपटॉप, 28 मोबाइल, दो कंप्यूटर सिस्टम, 6 राउटर और 23.5 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि नारायणा में एक कॉल सेंटर चल रहा है। उससे अमेरिका में बैठे नागरिकों को फोन कर सॉफ्टवेयर की मदद करने के नाम पर ठगी की जा रही है। टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड की। मौके पर 17 पुरुष और चार महिलाएं मिली। पूछताछ के बाद पता चला कि इसका मुख्य आरोपी मोहित बंसल उर्फ काकू और पुनीत सहगल है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। इसके बाद एक अन्य मुख्य आरोपी शुभम बंसल उर्फ काली को भी गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पुलिस ने करीब 23.5 लाख रुपये बरामद किए। आरोपी पिछले छह साल से दिल्ली-एनसीआर में कॉल सेंटर चल रहे थे। उधर, टीम ने द्वारका सेक्टर-23 में छापेमारी कर कॉल सेंटर संचालक सचिन यादव, शशांक और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके पर 42 पुरुष और छह महिलाएं मिलीं।

यहां से शेयर करें