लालच ऐसा की कोई भी व्यक्ति आसानी से फंस जाए, जानें ठगों की कहानी
1 min read

लालच ऐसा की कोई भी व्यक्ति आसानी से फंस जाए, जानें ठगों की कहानी

नोएडा । थाना फेस वन पुलिस ने अव्यापारियों को सोशल मीडिया पर मार्केटिंग कर उनके बिजनेस को बढ़ाने के नाम पर पैसा हड़पने वाले 3 जालसाज  को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने कई छोटे बिजनेस मेन के साथ ठगी करना स्वीकार किया है। उनके पास से 12 वॉकी टॉकी, 20 सीपीयू, 21 मॉनिटर, 15 कीबोर्ड, 15 माउस, चार मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किया है।
एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि फेस वन के थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे और उनकी टीम ने तीन ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ,जो जस्ट डायल व अन्य माध्यम से छोटे व्यापारियों के फोन नंबर एकत्र कर इन नंबरों पर कॉल कर उनके बिजनेस को सोशल मीडिया, यूट्यूब, फेसबुक आदि पर प्रमोट करने के लिए लुभावने आॅफर देकर ,उनसे पैसे लेते थे तथा व्यापारी को विश्वास में पूरी तरह कर डाटा जेनेट वेबसाइट से एक फर्जी मैसेज भेज दिया जाता था एवं व्यापारियों से पैसा लेने के बाद फरार हो जाते, उन्होंने अपनी कंपनी लक्ष्मी नगर के पते पर रजिस्ट्रेशन करा रखा है।

यह भी पढ़े: Noida:वैक्सीन स्टॉक में किसी प्रकार का अंतर न रहे:  डा. उबैद कुरेशी

ठगी करने के बाद यह जिस सिम से फोन करते थे, उसे तोड़ कर फेंक देते थे। पकड़े गए अभियुक्त दो खातों में लोगों से आॅनलाइन पैसा डलवा कर थे। पुलिस इनके खातों की भी जांच कर रही है। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पैसा रिफाइंड मांगते उस नंबर को यह ब्लॉक कर देते थे तथा आॅफिस भी बदल लेते थे।

एडिशनल डीसीपी ने पकड़े गए जालसाज के नाम लोकेश कुमार पुत्र अरुण सिंह निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली, आशुतोष कुमार पुत्र अरुण सिंह निवासी सेक्टर 12 नोएडा, हिमांशु पुत्र अनिल निवासी सेक्टर 12 नोएडा बताए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों ने कई लोगों के साथ इस प्रकार की ठगी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने इनके पास से 12 वॉकी टॉकी वायरलेस फोन, 20 सीपीयू, 21 मॉनिटर, 15 कीबोर्ड, 4 मोबाइल फोन तथा 26 वर्क चैट डिटेल आदि बरामद की है।

यहां से शेयर करें