Ghaziabad:जंगल में चल रही असलहा फैक्टरी का ऐसे हुआ पर्दाफाश
1 min read

Ghaziabad:जंगल में चल रही असलहा फैक्टरी का ऐसे हुआ पर्दाफाश

Ghaziabad:। लोनी पुलिस ने जंगल में बने कमरे में चल रही तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। 26 बने-अधबने तमंचे भी बरामद किए। एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी नए तमंचे बनाने के साथ-साथ पुरानों को ठीक भी करते थे।
डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को लोनी बॉर्डर पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि टीला शहबाजपुर गांव के जंगल में एक कमरा बना हुआ है। उसमें तमंचे बनाने की फैक्टरी चल रही है। डीसीपी ने बताया कि सीमावर्ती इलाका होने के कारण लोनी थाने की पुलिस को साथ लेकर लोनी बॉर्डर पुलिस ने कमरे की घेराबंदी करते हुए छापा मा। कमरे में तमंचा बना रहे एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब हो गया। डीसीपी ने बताया कि मौके से 315 बोर के 11 तमंचे, 12 बोर के एक और 14 अधबने तमंचे के बरामद किए। इसके अलावा तमंचा बनाने और ठीक करने में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार जब्त किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान लोनी थानाक्षेत्र के प्रेमनगर निवासी फरीद के रूप में हुई है। फरीद मूलरूप से सहारनपुर का रहने वाला है और वर्तमान में प्रेमनगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है।

यह भी पढ़े : लालच ऐसा की कोई भी व्यक्ति आसानी से फंस जाए, जानें ठगों की कहानी

शातिर लुटेरा भी है पकड़ा गया आरोपी
डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी फरीद ने फरार साथी का नाम सरफराज है। वह और सरफराज अवैध रुप से तमंचे बनाने का काम करते हैं। पुलिस से बचने के लिए वह जगह बदल-बदलकर फैक्टरी संचालित करते हैं। तमंचों को बाहरी अनजान लोगों को बेचकर पैसे कमाते हैं। डीसीपी ने बताया कि फरीद शातिर लुटेरा भी है। उसक खिलाफ गाजियाबाद में लूट और आर्म्स एक्ट के पांच केस दर्ज हैं। अवैध तमंचा फैक्टरी पकड़े जाने के बाद लोनी बॉर्डर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यहां से शेयर करें