Noida: क्या लूट के इरादे से की थी ओमपाल की हत्या, परिजनों ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल

Noida: नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस जांच पर सवाल उठाए है। दरअसल, जिस वक्त ओमपाल की गोली मार कर हत्या की, उस दौरान उसके पास दस लाख रुपये केश बताए जा रहे है। हालांकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है।  मृतक सेक्टर-18 में मनी एक्सचेंज की दुकान पर काम करता था। वारदात के बाद आरोपी स्कूटी छोड़कर मौके से फरार हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
एडिशनल डीसीपी सुमीत कुमार शुक्ला (Additional DCP Sumit Kumar Shukla) ने बताया कि सेक्टर 12 के ए ब्लॉक में अशोक कुमार के मकान में पवन नामक युवक ने किराए पर मकान लिया था। वह अपने साथी के साथ कमरों की साफ-सफाई करने आया था। दो बजे के करीब पवन और उसके साथी ने बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी ओमपाल भाटी को कॉल कर कमरे पर बुलाया। करीब डेढ़ घंटे तक तीनों कमरे में रहे। चार बजे के करीब पवन और उसके साथी ने ओमपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली सीने में लगी और ओमपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास के लोग गोली चलने की आवाज सुनकर जब तक अशोक कुमार के मकान के पास पहुंचते, आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने स्कूटी से भागने का प्रयास किया पर स्कूटी स्टार्ट ही नहीं हुई। ऐसे में दोनों पैदल की सेक्टर-12-22 की तरफ भागे। पुलिस जल्द ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
लूट के बाद हत्या का आरोप
मृतक के भाई जितेंद्र सोलंकी का कहना है कि ओमपाल मनी एक्सचेंज करने का काम करता था। बुधवार को दोपहर में दो लोगों ने उसे इसी संबंध में सेक्टर-12 बुलाया। ओमपाल दस लाख रुपये लेकर सेक्टर-12 गया था। भाई का दावा है कि लूट के बाद उसके भाई की हत्या कर दी गई है। जिस मकान में वारदात हुई उसके सामने कपड़े प्रेस करने वाली महिला ने भी बताया कि गोली जब चली तब वह अपने दुकान पर ही थी। गोली चलने के कुछ ही सेकेंड बाद दो लोग मकान से बाहर निकले और एक दूसरे से बैग झपटने का प्रयास किया। दोनों में लड़ाई भी हुई। हालांकि चंद सेकेंड में ही दोनों वहां से फरार हो गए।
कूलर गिरने का बनाया बहाना
मकान मालिक प्रदीप कुमार के भाई का कहना है कि गोली चलने की आवाज सुनकर जब वह बाहर निकले और आरोपियों से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कूलर नीचे गिरने का बहाना बनाया। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद, एडिशनल डीसीपी सुमित कुमार शुक्ला, एसीपी स्वतंत्र सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों का संकलन कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी युवक पहले से ही वारदात करने का खाका तैयार कर चुके थे। उनके पास तमंचा पहले से ही था। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि वारदात के लिए योजना के तहत आरोपियों ने किराये का कमरा लिया। आधारकार्ड समेत अन्य दस्तावेज मकान मालिक को नहीं दिए। ताकि वारदात के बाद उनकी पहचान न हो सके। पुलिस का कहना है कि आरोपी और जिस व्यक्ति की हत्या हुई है आपस में दोस्त थे। हालांकि मृतक के परिजन इस बात से इनकार कर रहे हैं। पुलिस का यह भी कहना है कि मृतक की पत्नी को पति के कैश ले जाने की जानकारी नहीं है।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida: गर्लफ्रेड ने सुसाइड के लिए किया था मजबूर, पुलिस ने की गिरफ्तार

यहां से शेयर करें