Greater Noida: । कोतवाली पुलिस ने एक कंपनी के कर्मचारी को आत्महत्या के उकसाने के आरोप में उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार किया है। मृतक के परिवार का आरोप है कि युवती की प्रताड़ना से परेशान होकर उनके बेटे ने खेरली नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की थी। बुलंदशहर जिले के सिकन्द्राबाद निवासी महिला नीलम रानी ने कोतवाली में दर्ज कराए केस में बताया कि उनका बेटा सचिन (22) कासना स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। वहां उसकी दोस्ती संभल की रहने वाली एक युवती रूबी कुमारी से हो गई। कुछ दिन तक दोनों की खूब बातचीत हुई। इसके बाद युवती ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवती की प्रताड़ना से तंग आकर ही बेटे सचिन ने बीते 21 मार्च को खेरली नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से ही पीड़ित परिजन आरोपी युवती पर केस दर्ज कराने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेश पर आरोपी युवती के खिलाफ छह जून को केस दर्ज हुआ। बुधवार को पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया।