Noida Police: ये ऐसा गिरोह है जो कार चोरी कर पार्ट्स में बेचता है

Noida Police:  थाना सेक्टर-126 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश जो कार चोरी कर उसे पार्ट्स में बेचता था। थाने में एक व्यक्ति ने सेन्ट्रो रजि0नं0- डीएल 8 सीएन 8043 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-126 नोएडा पर एफआईआर 119/2023 धारा 379 कराई गई। इसके अलावा सेन्ट्रो कार नं0 डीएल 7 वीजे 5336 चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की कराई गई। दोनों घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिसमें गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया गया एवं बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए दिनांक 10.07.2023 को उपरोक्त दोनों मुकदमों की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तगण जिनमें से 03 अभियुक्त नजरूल, यासीन व राकेश को थाना क्षेत्र के अंतर्गत ज्ञानश्री स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है तथा 1 अभियुक्त इशराक को दिल्ली के सुन्दर नगरी अंतर्गत थाना क्षेत्र नंदनगरी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से एक सीएनजी सिलेण्डर के साथ साथ कुछ पार्ट्स भी बरामद किये गए।

 

Pandit Dhirendra Krishna Shastri: कमेटी में दो फाड़, आस्था के नाम पर मोटी रकम की हेराफेरी, श्रद्धालु परेशान

अपराध करने का तरीका
पकड़े गए चोर नजरूल उर्फ समीर , यासीन व राकेश सुनसान व खाली जगहों पर खडे वाहनों की रेकी कर रेकी करने के बाद अभियुक्तगण अपनी कार को उस वाहन के पास खडा कर देते थे और और अपनी कार का बोनट खोलकर वाहन खराब होने की एक्टिंग करते थे ताकि किसी को उन पर शक न हो तथा मौके पाते ही ये लोग गाडी को चोरी कर किसी पार्किंग में खडा कर देते थे। तत्पश्चात ये लोग कबाडी से संपर्क कर व कबाडी को वाहन के फोटो भेजकर सौदा तय करते हुये गाड़ी का चेचिस नंबर व नंबर प्लेट का फोटो लेकर अपने साथी संजय को मोबाइल से सेंड कर देते थे और संजय उसकी असली जैसी आर.सी. तैयार करा लेता था, जिससे गाडी बेचने पर किसी को शक न हो और गाडी 01 नंबर की हो जाये।

 

उसके पश्चात पुलिस को शक न हो, ये लोग चोरी की गाडी को क्रेन के माध्यम से टो-चेन कराकर सुन्दर नगरी दिल्ली के आफताब कबाडी को 70-80 हजार रूपये में बेच देते थे। जो वाहन को काट देता था और चेचिस नंबर प्लेट और शेष कल पुर्जों जो रिप्लेस में बेचने के लिये अपने पास रख लेता है। अभियुक्तगण आफताब व संजय फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की जा चुकी तथा शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी ।

यहां से शेयर करें