Yamuna Authority: ई-लाइब्रेरी के लिए बनेगी नई इमारत, सीईओ ने किया
1 min read

Yamuna Authority: ई-लाइब्रेरी के लिए बनेगी नई इमारत, सीईओ ने किया

Yamuna Authority: मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा आज यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के ग्राम अट्टा गुजरान में ई-लाइब्रेरी के लिए इमारत का शिलान्यास किया गया। इस लाइब्रेरी का निर्माण अट्टा गुजरान में स्थित प्राइमरी पाठशाला में प्रांगण में करवाया जा रहा हैं। इस लाइब्रेरी का संचालन ग्राम पाठशाला ग्रुप द्वारा किया जायेगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा घोषणा की गई कि यह लाइब्रेरी प्राधिकरण की संभवतः नोएडा क्षेत्र की पहली ई-लाइब्रेरी होगी। प्राधिकरण इस लाइब्रेरी में 50 कंप्यूटर तथा 20 टेबलेट्स लगवाएंगा।

यह भी पढ़े : नई टाउनशिप नीतिः योगी की हरी झंडी, छोटे शहरों में बनेगी काॅलोनियां

इस लाइब्रेरी में ई फाइल, बुक संबंधित छात्रों को इशू की जायेंगी। ग्राम के इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने प्राइमरी पाठशाला के साथ साथ गोदाम बनाये जाने की माँग की गयी। सीईओ द्वारा ग्राम अट्टा गुजरान में प्राइमरी पाठशाला के उच्चीकरण व मरम्मत आदि कार्यों, अतिरिक्त कक्ष बनाने, बालिका विद्यालय, ई-लाइब्रेरी, गोदाम, खेल का मैदान, पार्क व एक नया पंचायत बनाने पर आने वाला सम्पूर्ण व्यय 10 करोड़ रुपए प्राधिकरण की तरफ से किया जाएगा। प्राधिकरण के प्रयाशों की ग्राम के सभी लोगों, बच्चों, महिलायों ने सराहना की तथा सीईओ को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में एके सिंह महाप्रबंधक प्रोजेक्ट, नंद किशोर एसओ, एमएन तिवारी, सुभाष चंद्रा, विशेष यादव, ग्राम पाठशाल से डॉ नीलम भाटी, रूपा, अरविंद प्रधान, बलराज प्रधान, जगवीर सेक्रेटरी, थैंक सिंह मुख्या, हिम्मत सिंह, सिकंदर सहित बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें