Noida News: नोएडा व आसपास के इलाकों में राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने वाले गिरोह का थाना सेक्टर 63 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने उन्हें एफएनजी सर्विस रोड पीपल के पेड़ के पास गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अनिकेत पुत्र अनिल कुमार निवासी खोड़ा और अंशुल यादव पुत्र बृजभूषण यादव निवासी ब118 सेक्टर 55 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के पास मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़े: Greater Noida Authority :आय से अधिक संपत्ति मामले में ओएसडी संस्पेड
Noida News: पुलिस ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि युवकों ने कब-कब और कहां-कहां वारदातों को अंजाम दिया था। जैसे ही पुलिस को और जानकारी हाथ लगेगी तो पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही करेगी फिलहाल तो जिन लोगों से मोबाइल लूटे गए थे। उनकी तलाश की जा रही है ताकि उन लोगों को उनके मोबाइल फोन वापस किए जा सके।