Noida News। नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने सोमवार को नोएडा क्षेत्र के डीएससी मार्ग, उद्योग मार्ग, एमपी वन मार्ग, एमपी टू मार्ग, जोनल रोड सेक्टर 11, 56 ,62 आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। सर्वप्रथम प्राधिकरण की टीम सेक्टर 11 के मुख्य नालों की सफाई के निरीक्षण के लिए पहुंची जहां नालों की सफाई जगह-जगह छोड़कर की जा रही थी, तभी नालों की सफाई कर रहे कार्य को संतोषजनक ने पाए जाने के चलते प्राधिकरण के सहायक परियोजना अभियंता उमेश चंद्र का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश दिए।
इसके बाद उद्योग मार्ग के विभिन्न स्थलों पर जगह-जगह गंदगी और कूड़े के ढेर आदि पड़े हुए देखकर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नाराज हुए, और उन्होंने साथ ही सड़कों को किनारे लिट्टी चोखा रोड पर बेचने वालों पर भी आपत्ति दर्ज कराई, साथ ही कूड़े के ढेर पाए जाने और घास आदि पाए जाने के चलते सफाई का कार्य संतोषजनक ने मिलने के चलते मचाने की स्वीपिंग एजेंसी में सर्च लायन सर्विसेज को कारण बताओं नोटिस और ?100000 का आर्थिक दंड लगाए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी का काफिला जोनल रोड सेक्टर 62 के निरीक्षण के लिए पहुंचा।
वहां ईट ,पत्थर, रोड़ी आदि गंदगी पाकर एजेंसी को नोटिस जारी किया और 3 दिन में संपूर्ण जोनरल 6 एवं अन्य मार्गों पर सफाई कराने के निर्देश दिए ।
इसके अलावा सेक्टर 63 के नाले पर भी गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य एमपी सिंह, परियोजना अभियंता गौरव बंसल, उमेश चंद्र, अरुण वर्मा आदि मौजूद थे।