Noida News : सीईओ लोकेश एम ने किया शहर के मुख्य मार्गों का औचक निरीक्षण ,कूड़े के ढेर मिलने पर ठोका 6 लाख का जुर्माना और एजी एनवायरनमेंट इंफ्रा प्रोजेक्ट सहित दो कंपनियों पर हुई कार्रवाई

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बृहस्पतिवार को शहर के कई मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह सफाई व्यवस्था ठीक ने पाए जाने के चलते और कूड़े के ढेर के चलते दो कंपनियों पर एक पर 5 लाख और एक पर 1 लाख का जुमार्ना लगाया।
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने गुरूवार को अपने काफिले के साथ पहले ब्रह्मपुत्र मार्केट के बाहर साइकिल स्टैंड पर गंदगी एवं कूडे के ढेर मिलने पर नाराज हुएए साथ साइकिल अवस्थित पड़ी हुई पाई गई जिसको को साफ करने एवं सही प्रकार से साइकिल व्यवस्था ठीक करने के आदेश वरिष्ठ प्रबंधक नोएडा ट्रैफिक सेल को दिए। इसके अलावा एम पी3 रोड पर हरिजन बस्ती सेक्टर 36 के बाहर ग्रीन बेल्ट पर गंदगी पाई गई। साथ ही सेक्टर 71 अंडरपास के निकट पेड कटे हुए मिले जिनको तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा हरिजन बस्ती सेक्टर 37 के पास फुटपाथ टूटा हुआ पाया गया। जिसको ठीक करने हेतु वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल 3 को निर्देशित किया। इसके अलावा सेक्टर 32 में लॉजिक मॉल के निकट टी पॉइंट पर रोड टूटा हुआ पाया गयाए जिस पर सफाई के निर्देश दिए। इसके अलावा सेक्टर 32 ए स्थित रिक्त भूखंड में नाला टूटा होने के चलते अवैध रूप से लोगों को मालवा आदि डंप किया जा रहा था इस हेतु वरिष्ठ प्रबंधक वर्ष सर्किल 3 को क्षेत्र में फुटपाथ बनाकर बेरी कैटिंग करने हेतु वरिष्ठ प्रबंधक को निर्देश दिए।
सेक्टर 35 मोरना के बाहर गार्बेज पॉइंट एम पी 3 मार्ग सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के नीचे गार्बेज तथा होशियारपुर में जगह.जगह कूड़े के ढेर लगे हुए पाए गएए जिसके चलते कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी एजी एनवायरनमेंट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड पर एक लाख का अर्थ दंड लगाया गया ।
इसके अलावा सर्विस रोड मोरना पर कूड़े के ढेर पड़े हुए पाए गए और मैसर्स लायन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड पर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इंदु प्रकाश सिंहए गौरव बंसल आदि मौजूद थे।

Dadri News : हाथी वाली गली में नव निर्माण कार्य का शुभारंभ, चेयरपर्सन गीता पंडित ने किया उदघाटनए क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

यहां से शेयर करें