Dadri News : हाथी वाली गली में नव निर्माण कार्य का शुभारंभ, चेयरपर्सन गीता पंडित ने किया उदघाटनए क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

Dadri News :  नगर के वार्ड नंबर 21 स्थित हाथी वाली गली में लंबे समय से प्रतीक्षित नव निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया। नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित ने फीता काटकर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरूआत की। यह गली काफी समय से बदहाल स्थिति में थी और जलभराव की गंभीर समस्या का सामना कर रही थी। क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग अंततरू पूरी हुईए जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह और संतोष का माहौल देखा गया।
चेयरमैन गीता पंडित ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड का समान रूप से विकास कराना उनका संकल्प है और हाथी वाली गली का यह कार्य उसी दिशा में एक और मजबूत कदम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर वार्ड 25 के पार्षद पति जावेद मलिकए वरिष्ठ समाजसेवी एचण्केण् शर्माए यामीन सैफीए आजाद सिद्दीकीए हाजी नूर अब्बासीए हाजी आबिद अब्बासीए राशिद अब्बासीए सद्दाम अब्बासीए हनीफ सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

30 जून तक अनिवार्य है आंगनवाड़ी लाभार्थियों का ई.केवाईसी और फेस आॅथेंटिकेशन
लापरवाही पर कार्यकर्ताओं पर होगी सख्त कार्रवाईरू डीपीओ
दादरी । जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने स्पष्ट किया है कि सभी आंगनवाड़ी लाभार्थियों का ई.केवाईसी और फेस आॅथेंटिकेशन कार्य 30 जून 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाना है। निर्धारित समय तक प्रक्रिया पूरी न होने पर लाभार्थियों को पुष्टाहार से वंचित कर दिया जाएगा।
कार्य में लापरवाही बरतने वाली आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैंकृकुछ का मानदेय रोका गया है और भविष्य में सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई है।
डीपीओ व सीडीपीओ लगातार फील्ड निरीक्षण कर कार्य की प्रगति पर नजर बनाए हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है

यह भी पढ़ें : Dadri news : बालाजी एनक्लेव में हरियाली और विकास का संगम, वृक्षारोपण से नई शुरूआत पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक सहभागिता की मिसाल बनी सेक्टर की पहल

यहां से शेयर करें