Noida-Greno Expressway:फिर फर्राटा भरने लगे वाहन, जानें स्पीड लिमिट
1 min read

Noida-Greno Expressway:फिर फर्राटा भरने लगे वाहन, जानें स्पीड लिमिट

Noida-Greno Expressway: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहन 100 किलोमीटर प्रतिघंटा और भारी वाहन 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकेंगे। सर्दियों में पड़ रहे घने कोहरे के कारण 20 दिसंबर को गति सीमा को घटाकर हल्के वाहनों के 75 और भारी वाहनों के 60 किलोमीटर प्रतिघंटा का दिया गया था।
अब गति सीमा को फिर से बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा एमपी-वन, टू, थ्री और रोड नंबर-6, डीएससी रोड पर हल्के वाहनों के लिए गति सीमा को 60 किलोमीटर प्रतिघंटा किया गया था। जिसे फिर से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दिया गया है। वहीं एलिवेटेड रोड पर चार पहिया वाहन 60 किमी और भारी वाहन 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगे।

यह भी पढ़े:G-20 Summit के लिए नोएडा-ग्रेनो को चमकाने की तैयारी

प्राधिकरण की नोएडा ट्रैफिक सेल के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि सर्दियों में कोहरे की वजह से गति सीमा को कम किया गया था। अब मौसम साफ है और सुबह और रात में भी दृश्यता बेहतर है, ऐसे में फिर से गति सीमा को बढ़ाकर 20 दिसंबर से वाली व्यवस्था को लागू कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: Noida News: ई-सिगरेट सप्लाई करने वालो की तोड़ी कमर

Noida-Greno Expressway: नोएडा में 84 चौराहों पर लगे कैमरों के जरिये यातायात पर नजर रखने के साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान भी आनलाइन किए जाते हैं। गति सीमा को बढ़ाने के बाद फिर से स्पीड डिटेक्शन कैमरों में निर्धारित गति सीमा को साफ्टवेयर में बदला गया है। अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा, एलिवेटेड रोड पर 60 किलोमीटर और शहर अन्य मुख्य मार्ग पर 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अधिक गति होने पर कैमरों से चालान होगा।

यहां से शेयर करें