Noida Breaking News: हिडंन डूब क्षेत्र में भू माफिया सक्रिय, नदी के फ्लो परिक्षेत्र में मलबे से हो रही फीलिंग, प्राधिकरण सोया
1 min read

Noida Breaking News: हिडंन डूब क्षेत्र में भू माफिया सक्रिय, नदी के फ्लो परिक्षेत्र में मलबे से हो रही फीलिंग, प्राधिकरण सोया

Noida Breaking News: आजकल नोएडा प्राधिकरण के साथ साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह कार्रवाई केवल दिखावटी है। हिडंन के डूब क्षेत्र वाले परिक्षेत्र में जमकर अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है। इतना ही नहीं अब तो नदी की धारा मोड़ने की भी नौबत आ गई है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट को कनेक्ट करने वाले हिडंन पुल के आसपास भू माफिया मिट्टी और मालवा डालकर फीलिंग कर रहे हैं। एरिया को पानी के स्तर से ऊपर उठकर कब्जा किया जा रहा है। यह काम काफी जोरों पर चल रहा है। मगर प्राधिकरण चुप है आखिर क्यो? यह पूरा इलाका प्राधिकरण क्षेत्र में आता है। इतना ही नहीं यहां पर मालवा और मिट्टी डालकर फिलिंग की जा रही है।

 

यह भी पढ़े : Delhi News: दिल्ली में संकल्प सभाएं आयोजित करेंगी ‘आप’: गोपाल राय

ठीक इसी जगह प्राधिकरण का चेतावनी बोर्ड भी लगा है। इससेे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भू माफियाओं के मन में प्राधिकरण का कितना डर है या फिर प्राधिकरण अफसरों के साथ मिलकर खुल्लम खुल्ला भू माफिया खेल कर रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम अलग अलग इलाकों में जाकर सफाई और अतिक्रमण वाले इलाकों को देख रहे हैं। कमियां मिलने पर कई कर्मचारी इसकी भेंट चढ़ चुके हैं, लेकिन सोचने की बात है इस जगह से न जाने कितने लोग गुजरते हैं। मगर हो रही फीलिंग आखिर किसी को क्यों नहीं दिखाई दे रही

यहां से शेयर करें