Delhi News: दिल्ली में संकल्प सभाएं आयोजित करेंगी ‘आप’: गोपाल राय
1 min read

Delhi News: दिल्ली में संकल्प सभाएं आयोजित करेंगी ‘आप’: गोपाल राय

Delhi News: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल बढ़ी हुई है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ‘जेल का जवाब वोट से’ के नाम से अपना चुनावी कैंपेन लगातार चला रही है। दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर आप ने खास प्लान बनाया है। अब आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘जेल का जवाब वोट से’ कैंपेन के दूसरे चरण में आप ‘जेल का जवाब वोट से संकल्प सभा’ का आयोजन करेगी।’ यह संकल्प सभा दिल्ली के चार लोकसभा सीटों में आयोजित की जाएंगी। यह वहीं चार लोकसभा सीटें हैं जहां आप ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। आप के मंत्री, विधायक और सांसद बैठक में मौजूद लोगों को शपथ दिलवाएंगे। पार्टी का लक्ष्य है कि वो करीब 1 लाख लोगों को शपथ दिलाए जो कि लोगों के घर जाएंगे और उन्हें आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए तैयार करेंगे।’

Delhi News:

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अभी शराब घोटाले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। अब 16 अप्रैल को आप के दिल्ली संयोजक और मंत्री गोपाल राय ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में संकल्प सभाएं करेंगे। इसी तरह आप सांसद संजय सिंह 18 अप्रैल को साउथ दिल्ली लोकसभा सीट के लिए संकल्प सभा करेंगे। बताया जा रहा है कि संकल्प सभा के अंत में लोगों को शपथ दिलाई जागी। लोगों से अपील की जाएगी कि वो जेल का जवोब चुनाव में वोट से दें। आप का दावा है कि संकल्प सभां के जरिए वो ऐसे 1 लाख लोगों को तैयार करेगी जो दिल्ली में लोगों के घर-घर जाकर उन्हें यह बताएगी कि केजरीवाल को गलत तरीके से जेल में डाला गया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सीट शेयरिंग के फॉमूर्ले के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। इसके तहत आम आदमी पार्टी चार सीटों पर जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Delhi News:

यहां से शेयर करें