Noida: स्क्रैप होने वाली गाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई, अब 1 नवंबर से नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

Noida वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग  (CAQC)  ने नोएडा और ग्रेटर नोएड में बड़ा फैसला लिया है। जिले में 2 लाख से अधिक ऐसी गाड़ियां हैं, जिनकी तय उम्र पूरी हो चुकी है। इन गाड़ियों को अब 1 नवंबर, 2025 से पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा।
2 लाख से अधिक वाहन सड़को से हटेगें
नोएडा में 2 लाख से ज्यादा ऐसे वाहन हैं, जो अपनी उम्र सीमा पार कर चुके हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या गैर-कमर्शियल पेट्रोल वाहनों की है।  CAQC  का सख्त आदेशरू केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग ने इन वाहनों को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। ’ पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरे CAQC  के आदेश के बाद पेट्रोल पंपों पर ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे पुरानी गाड़ियों की पहचान करेंगे, जिसके बाद उन्हें ईंधन नहीं दिया जाएगा। ’ नोटिस के बावजूद अनदेखीरू पहले इन गाड़ियों के मालिकों को स्क्रैप करने के लिए नोटिस भेजे गए थे, लेकिन ज्यादातर ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अब दोबारा नोटिस भेजे जाएंगे। ’ सख्त कार्रवाई की चेतावनीरू यदि दोबारा नोटिस के बाद भी नियमों का पालन नहीं किया गया, तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।
प्रदूषण पर नियंत्रण
बता दें कि इस कदम का मुख्य उद्देश्य नोएडा में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करना है। पुरानी गाड़ियां अधिक प्रदूषण फैलाती हैं, जिससे शहर की हवा की गुणवत्ता खराब होती है। नोएडा एआरटीओ डॉ. सियाराम वर्मा (Noida ARTO Dr. Siyaram Verma) ने बताया कि जिले में सबसे अधिक कारों की उम्र पूरी हो चुकी है और इनके मालिकों को पहले भी स्क्रैप कराने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इस आदेश को अनदेखा किया। अब  CAQC के सख्त निर्देश के बाद इन वाहन स्वामियों को दोबारा नोटिस भेजा जाएगा। यह फैसला नोएडा में पुरानी गाड़ियों के मालिकों के लिए एक बड़ा झटका है। अब उन्हें अपनी पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप कराना होगा, अन्यथा 1 नवंबर से वे अपनी गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल नहीं भरवा पाएंगे, जिससे सड़कों पर उनका चलना मुश्किल हो जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: CBSE Result: कक्षा 12वीं के नतीजे आज घोषित, 88.39 प्रतिशत छात्रों ने मारी बाजी

यहां से शेयर करें