सीईओ का औद्योगिक सेक्टर का दौरा: विकास कार्यों के लिये यें दिये निर्देश

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने सोमवार को सिविल विभाग आदि के साथ मिलकर सेक्टर 164 औद्योगिक क्षेत्र के विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ सिविल विभाग के उपमाह प्रबंधक विजय रावल, वरिष्ठ प्रबंधक सत्येंद्र गिरी आदि मौजूद थे।

Read Also: किसानों को फिर मिला आश्वासन, ख़लीफ़ा बोले समस्याओं का जल्द होगा समाधान

 

गौरतलब है कि सेक्टर-164 नोएडा का महत्वपूर्ण विकासशील औद्योगिक सेक्टर है। जिसमें 67 कुल औद्योगिक भूखंड है। जिम 58 भूखंडों को कब्जा प्रदान किया जाना है। जिसकी समस्त औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं और शेष 14 भूखंड भू विवाद के होने के चलते आवंटित एवं कब्जा प्रदान नहीं हो सके। जिसका कब्जा प्रदान करने हेतु प्राधिकरण द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। सीईओ ने बताया कि सेक्टर-164 में औद्योगिक इकाइयों का संचालन प्रारंभ किए जाने के चलते सेक्टर में विकास कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। यहां सड़कों का निर्माण 800 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है साथ ही 500 करोड़ की लागत से नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़कों का निर्माण 15 दिनों में पूर्ण हो जाएगा तथा नालियों का निर्माण कार्य अगले दो माह में पूर्ण किया जाना निश्चित है।

यहां से शेयर करें