Ghaziabad news आगामी ईद पर्व को लेकर नगर निगम ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया और मौके पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
नगर आयुक्त ने केला भट्टा, इस्लामनगर, मिजार्पुर, पसोंडा, अर्थला सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ईद के अवसर पर आवश्यक व्यवस्थाओं से नगर आयुक्त को अवगत कराया, आयुक्त ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए नगरवासियों से अपील की कि वे खुले में अपशिष्ट न फेंकें और स्वच्छता में सहयोग करें। ईद के मद्देनजर 18 विशेष कचरा उठाने वाली गाड़ियों को तैनात किया गया है, जो तीन दिनों तक लगातार कार्य करेंगी। इसके अलावा, करीब डेढ़ सौ सफाई मित्र मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में विशेष रूप से तैनात किए गए हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश को सफाई व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। मस्जिदों और ईदगाहों के पास पानी के टैंकर और प्रकाश व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पीएसी चौक क्षेत्र में नालों की सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। स्थानीय नागरिकों की नालों में जाली लगाने की मांग पर नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
नगर निगम का प्रयास है कि ईद का त्योहार शांतिपूर्ण, स्वच्छ और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जा सके।
Ghaziabad news