Noida: एसीईओ ने किया सेक्टर 130 का दौरा, स्थानीय लोगों ने बताया समस्याओं का अंबार

Noida: नोएडा प्राधिकरण जन समस्याओं को लेकर लगतार काम कर रहा है। ताकि उनका निस्तारण समय से किया जा सके। आज यानी शुक्रवार को सेक्टर-130 में नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) वंदना त्रिपाठी ने दौरा किया। आरडब्लूए उपाध्यक्ष अशोक चैहान ने एसीईओ को सेक्टर 130 का भ्रमण कराया और सेक्टर की समस्याएं बताई। उन्होंने बताया कि सेक्टर में पेड़ों की छटाई समय से नहीं हो रही है जिसके कारण बिजली के तार पेड़ों में फंसे हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने उनके समक्ष समस्याओं का अंबार लगा दिया।

सेक्टर के गेटों पर गमले रखने की मांग

सेक्टर 130 के तीनों गेटों के सामने गमले रखने की भी मांग की गई। सेक्टर की ऊंची नीची ग्रीन बेल्टों को भी समतल करने की मांग रखी गई। जिस पर एसीईओ वंदना त्रिपाठी उद्यान विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया कि जितने भी पेड़ बिजली की लाइन में फंसे हुए हैं सभी की छंटाई की जाए। सेक्टर की ग्रीन बेल्ट को समतल करने का कार्य किया जाए और सडक के किनारे हरित पट्टी में जगह-जगह पड़ी हुई मिट्टी को भी समतल करने और सेक्टर के तीनों गेटों पर गमले रखना का भी आदेश दिया।

ये अफसर रहे मौजूद
इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग से डिप्टी डायरेक्टर आनंद मोहन डीडी राजेन्द्र सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे सेक्टर 130 की और से सत्येंद्र गुर्जर दीपक गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े : Noida: ट्रैफिक पुलिस स्कूलों में जाकर छात्रों को बता रही ट्रैफिक नियम

 

यहां से शेयर करें