नोएडा में छठ के मौके पर सांसद और विधायक पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच

Noida News । सेक्टर-31 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित छठ महोत्सव में सोमवार शाम हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था और भक्ति के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। छठ घाट को तोरण, पताकाओं और फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया था।  सांसद डॉ महेश शर्मा ने पहुंचकर सभी को बधाई दी।
समिति के महासचिव राघवेंद्र दुबे ने कहा कि छठ पूजा प्रकृति, जल, वायु और सूर्य से जुड़ा आस्था और अनुशासन का पर्व है। यह एकमात्र पर्व है जिसमें अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, जो यह संदेश देता है कि हर अंत में एक नई शुरूआत निहित होती है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश चौहान, अशोक चौहान, संयोजक अर्जुन प्रजापति, महासचिव राघवेंद्र दुबे, सुधीर राय, कैप्टन विकास गुप्ता, मदन चौहान, अविनाश सिंह, तरुण कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, सुशील पाल, मंगल ठाकुर, मयंक सिंह, डिंपल आनंद, साधु मकवाना, किश्वर, किशन प्रजापति सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

पंकज सिंह ने  हार्दिक शुभकामनाएँ

वही नोएडा विधायक पंकज सिंह ने सदरपुर, सेक्टर 31, सेक्टर 71, सेक्टर 116, गिझोड, नोएडा स्टेडियम यमुना बैराज सेक्टर 94
में आयोजित छठ पूजा में सम्मिलित होकर छठी मैया का आशीर्वाद लिया। इस पावन अवसर पर नोएडा  पंकज सिंह ने वहां पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। छठ पूजा, जिसे सूर्य षष्ठी भी कहा जाता है, एक स्नान पर्व है जिसके बाद चार दिनों तक संयम और धार्मिक शुद्धता का पालन किया जाता है। छठ पूजा चार दिनों तक चलने वाला एक कठोर और आध्यात्मिक अनुष्ठान है। लगभग सभी सभ्यताओं में ‘भगवान सूर्य’ की पूजा की जाती है। छठ पूजा एकमात्र ऐसा अवसर है जहां उगते सूर्य के साथ डूबते सूर्य की भी पूजा की जाती।पंकज सिंह ने छठी मैया से सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की।
विधायक जी के साथ नोएडा जिला अध्यक्ष महेश चौहान, अमित त्यागी, डिंपल आनंद, करतार सिंह चौहान, भूपेश चौधरी, अर्पित गोयल, चमन अवाना, दीनबंधु, प्रदीप चौहान, मनीष तिवारी, रामनिवास यादव, सतेश्वर राय, रितेश मिश्रा, रणजीत तिवारी, अर्जुन प्रजापति, अविनाश, सुजीत केसरी, मोनिका श्रीवास्तव, राहुल शर्मा, विपुल शर्मा, मानसिंह चौहान, सहित सभी कार्यकर्ताओं ने छठ मैया का आशीर्वाद लिया

यहां से शेयर करें