ईद मिलादुन्नबी जुलूस को लेकर एसपी के साथ हुई धर्मगुरुओं की बैठक

Firozabad news : शहर में ईद मिलादुन्नबी जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर एसपी सिटी कार्यालय पर धर्मगुरुओं के साथ बैठक आयोजित की गई। जुलूस 28 सितंबर को बाईपास रोड स्थित दारुल उलूम रिजविया मुस्तफिया से निकाला जाएगा। इस दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एसपी सिटी सर्वेशचंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित धर्मगुरुओं की बैठक में कहा कि जुलूस मार्ग पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जाएंगी । साफ सफाई के साथही पानी की व्यवस्था की जाएगी । सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। जश्न ईद मिलाद उल नबी, मोहम्मदी जुलूस के जिला सदर हाफिज रफीउद्दीन, मौलाना तनवीर उल कादरी, हाफिज अरशद रजवी होंगे ।

Firozabad news :

बताया गया कि जुलूस नैनी चौराहे प्रारंभ होगा जिसमें हजारों की तादाद में मुस्लिम समाज के बुजुर्ग नौजवान बच्चे शामिल होंगे। जाटव पुरी, नगला बरी, शीतल खां रोड, नगला भाटिया चौराहा, मोहल्ला हुसैनी आगा साहब की मस्जिद से होता हुआ नावेद चौराहा नालबंद चौराहा नाले की पुलिया, फारूकी गेट से वापस हाजीपुरा,तीस फूटा होता हुआ वापस नैनी चौराहे स्थित मदरसा रिजविया दारुल उलूम पर समाप्त होगा।

Firozabad news :

वहीं दूसरे जुलूस का नेतृत्व सूफी जमील नासिर अबरारी, मौलाना मोहम्मद आरिफ,अफसार हुसैन करेंगे । जुलूस शाही मस्जिद कटरा पटनान,जैन कटरा से होते हुए शाही मस्जिद पर समाप्त होगा। इस दौरान सीओ सिटी कमलेश कुमार, हिकमत उल्ला खां, मौलाना अताउल मुस्तफा, मौलाना जाबिर रजा, मौलाना अजीम राजा, मौलाना जीशान, मौलाना अनवार राजा, मौलाना फारूक, मुफ्ती एनुल हुदा शहीदी, मौलाना मुशीर, मौलाना रिफतुल्लाह शामिल रहे ।

यहां से शेयर करें
Previous post बेटे ने कुल्हाड़ी से किया बाप का कत्ल,सौतेली मां चिल्लाई तो उसे भी उतारा मौत के घाट…
Next post अब कटियाबाजों की उड़ेगी नींद, 3327 के खिलाफ जारी की गई आरसी